14 C
Patna
Monday, December 23, 2024

Pro Kabbadi League : पटना पायरेट्स का टैलेंट सर्च सेलेक्शन ट्रायल 3 अगस्त को

पटना, 30 जुलाई। प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम पटना पायरेट्स अपने टैलेंट सर्च के प्रोग्राम के तहत आगामी 3 अगस्त को पटना में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित करने जा रहा है। इस सेलेक्शन ट्रायल में 18 से 22 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। यह सेलेक्शन ट्रायल खेल बिभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार राज्य कबड्डी संघ और पटना पायरेट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा जारी सूचना के अनुसार सेलेक्शन ट्रायल पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर कबड्डी मैदान पर सुबह दस बजे से आयोजित किया जायेगा। भाग लेने के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया गया है। रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त तक किया जा सकता है। इस सेलेक्शन ट्रायल केवल बिहार के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।

इस ट्रायल को लेकर बिहार राज्य कबड्डी संघ द्वारा सूचना भेजी गई है जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की ऑरिजिनल व डुप्लीकेट कॉपी लेकर आयेंगे। साथ ही पासपोर्ट साइज का तीन फोटो लाना होगा। खिलाड़ी पूरी तरह अपन ड्रेस में आयेंगे।

फार्म भरने का लिंक यहां क्लिक कर प्राप्त करें : https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdtcoxacrkB_-LgMEcl4JLhxM8uYYS0BgjSc6IrywSB8T1J4A/viewform

बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने कहा कि यह सेलेक्शन ट्रायल से नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बेहतर मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया था जिसमें बिहार के समस्तीपुर जिला संदीप कुमार का चयन किया गया था। संदीप कुमार ने पटना पायरेट्स की ओर से खेलते हुए प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और वे पटना पायरेट्स के लिए हमेशा संकटमोचक बने।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights