लौरेटो मार्टिनेज के दो गोल की मदद से अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी के बिना खेलते हुए कोपा अमेरिका फुटबॉल के आखिरी ग्रुप मैच में पेरू को 2-0 से हरा दिया। मेसी को चिली के खिलाफ पिछले मुकाबले में पैर में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह इस मैच में नहीं खेले। वैसे भी अभी तक टूर्नामेंट में उनका खाता नहीं खुल सका है। रविवार रात खेले गए मैच में मार्टिनेज ने एंजेल डि मारिया के पास पर 47वें मिनट में पहला गोल किया। वह गोल करने के बाद अर्जेंटीना बेंच के पास खड़े मेसी को गले लगाने गए। उन्होंने 86वें मिनट में दूसरा गोल दागा।
यह टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल है। चिली को एक गोल से हराकर अर्जेंटीना पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है। इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने तीन मैच में तीन जीत के साथ 9 अंक लेकर ग्रुप ए में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
पदार्पण करने वाली कनाडा की टीम क्वार्टर फाइनल में
कनाडा ने पहली बार कोपा अमेरिका फुटबॉल में खेलते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली है। उसने गोलकीपर मैक्सिम क्रेपीयू के शानदार प्रदर्शन से चिली से मुकाबला गोलरहित ड्रॉ खेला। लेकिन अर्जेंटीना के पेरू को 2-0 से हराने से कनाडा की टीम अंतिम आठ में पहुंच गई।
कनाडा के तीन मैच में चार अंक हैं जबकि चिली के दो और पेरू का एक अंक है। कनाडा की टीम अर्जेंटीना से हारी थी जबकि फिर उसने पेरू को हराया था। चिली को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जब गैब्रियल सुआजो को 27वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया। उन्हें 12वें मिनट में पहला पीला कार्ड मिला था।