पटना, 29 जून। इंदौर (मध्यप्रदेश) में आयोजित नौवीं जूनियर और सब जूनियर बालक बालिका नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक टीम एवं सब जूनियर बालक टीम आयोजन स्थल पर पहुंच चुकी है। अनमोल कुमार के नेतृत्व में कर दी गई। यह नेशनल चैंपियनशिप इंदौर के चिमन बाग ग्राउंड में आयोजित होगी। इस मौके पर ओएसिस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल, पानापुर धर्मपुर के चेयरमैन नितिन कुमार, निदेशिका अंजली अनुपम, प्राचार्य निगमानंद आचार्या एवं शैक्षणिक प्रभारी सतपाल कुमार ने टीम को रवाना करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। स्कूल के खेल प्रशिक्षक निखिल कुमार सिंह ने बताया कि टीम पूरी तरह से तैयार है । उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह उपस्थित थे। संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने दी।
टीम इस प्रकार हैं:
जूनियर टीम
- अनमोल कुमार (कप्तान)
- अंकित कुमार (उपकप्तान)
- आयुष गौतम
- कुमार ज्योतिरादित्य
- सुभाष यादव
- निखिल कुमार
- रितिक कुमार
- गुड्डू कुमार
- कौशल कुमार
- रंजन कुमार
- आनंद कुमार
सब जूनियर टीम
- प्रकाश सिंह
- अक्षत कुमार
कोच: निखिल कुमार सिंह
मैनेजर: शशांक सिंह