बिहारशरीफ, 22 जून। रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत रेस्ट ऑफ मगध जोन बनाम रेस्ट ऑफ मिथिला जोन मुकाबला बिना किसी परिणाम का समाप्त हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर रेस्ट ऑफ मगध जोन को 3 अंक जबकि रेस्ट ऑफ मिथिला जोन को 1 अंक मिले।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 232 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 227 रन बनाये। रेस्ट ऑफ मिथिला जोन ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में चार विकेट पर 69 रन की पारी खेली।
खेल के दूसरे व अंतिम दिन रेस्ट ऑफ जोन ने अपनी पहली पारी की शुरुआत पहले दिन के 6 विकेट पर 120 रन से आगे शुरू किया और 35 रन जोड़ कर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी दूसरी पारी में 33 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बना कर घोषित कर दी। अभिजीत कुमार सिंह ने 53 जबकि सुमन सौरभ ने 51 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ मिथिला जोन को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला। रेस्ट ऑफ मिथिला जोन दूसरे व अंतिम दिन की खेल समाप्ति के समय तक चार विकेट पर 69 रन बनाये और अंतत: मुकाबला ड्रॉ हो गया।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ मगध जोन पहली पारी : 53 ओवर में 232 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ मिथिला जोन पहली पारी : 54.3 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ मगध जोन दूसरी पारी : 33 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन पर घोषित, अभिषेक रहाणे 39, सुमन सौरभ 51,अभिजीत कुमार सिंह 53, राहुल भारती 13,संजीव कुमार 13, मयंक पांडेय नाबाद 16, आदर्श पांडेय नाबाद 10,अतिरिक्त 20,प्रियांशु कुमार 1/36, कुश कुमार 1/19, आदित्य राज 4/34, युवराज सिंह 1/10
रेस्ट ऑफ मिथिला जोन : 16 ओवर में 4 विकेट पर 69 रन,सुशांत कुमार मिश्रा 29, शिवम झा 14, विकास कुमार 12, सुमन सौरभ 3/27, आदर्श पांडेय 1/19