जमुई, 13 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला टीम ए और टीम टीम एफ के बीच खेला जायेगा। पूल 1 में खेल रही टीम ए अपने सभी तीन मुकाबले जीत कर अंक तालिका में टॉप पर रहा जबकि पूल 2 में टीम एफ में अविजित रहते हुए टॉप पर रहा।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में टीम ए, टीम एच, टीम एफ, टीम सी ने जीत हासिल की। टीम एच ने टीम डी को 62 रन, टीम एच ने टीम ई 25, टीम एफ ने टीम जी को 58 रन, टीम सी ने टीम बी को 92 रन से हराया।
टीम सी बनाम टीम बी
जमुई के श्रीकृष्ण स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम सी ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए जिया राजेश सिंह के शानदार 112 रन की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट खो कर 210 रन बनाई। खुशी ने नाबाद 41 और पुष्पांजलि ने 26 रनों का योगदान दिया। टीम बी की ओर से अर्चना और स्नेहिता ने 1-1 विकेट लिया।
210 रनों का पीछा करने उतरी टीम सी ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बनाये। सोनी ने 39, कशीश ने 32, याशिका ने 15 रनों की योगदान दिया। गेंदबाजी में टीम सी की ओर से सोम्या व नंदनी ने 2-2 चटकाये। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम सी की जिया राज सिंह को भारत स्पोर्ट्स के गुड्डू भारती के द्वारा दिया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह , राजेश कुमार, श्रीकांत केशरी, नितेश केशरी, सत्यनारायण सिंह ,सत्येन्द्र सिंह गुड्डू भारती, मयंक मेहता आदि उपास्थि थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम सी : 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन, जिया राजेश सिंह रिटायर हर्ट 112, खुशी कुमारी 41, पुष्पांजलि नाबाद 26, अतिरिक्त 25,अर्चना 1/37, स्नेहिता भारती 1/17
टीम बी : 20 ओवर में चार विकेट पर 118 रन, कशीश सिंह 32, सोनी कुमारी 39, याशिका राज नाबाद 15,अतिरिक्त 22,सौम्या अखौरी 2/17, नंदनी कुमारी 2/22
टीम एफ बनाम टीम जी
झाझा के रेलवे मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए टीम एफ ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 157 रन बनाये। अनन्या तिवारी ने 58 और गीतांजलि ने 32 और सना 12 रनों का योगदान दिया। टीम जी की मुस्कान, अर्पिता ने 2-2, रानू और निप्पू ने 1-1 विकेट चटकाये।
158 रनों के पीछा करने उतरी टीम जी की टीम 20 ओवर में मात्र 99 रन ही ऑल आउट हो गई। अराधना ने 19, नीतू ने 16 ओर रानू ने 14 रनों का योगदान दिया। टीम एफ के नंदनी ने 3, नैंसी, गीतांजलि और अनन्या ने 2-2 और खुशबू ने 1 विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम एफ की अनन्या को झाझा के नगर परिषद के उपाध्यक्ष बिपिन साव के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका ज़ाहिद हुसैन (मोतिहारी) और अमित रंजन सिंह (मधुबनी) जबकि स्कोरर अभिनाश शुक्ला और शिवम झा ने निभाई। मैच के दौरान BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, लक्ष्मण झा, सत्यम सिंह ,सौरभ गोयल, गौरी शंकर पाल, जावेद अंसारी, अमित पासवान ,पंचदेव कुमार ,ज्ञान सिंह, रविकिशन आदि उपास्थि थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन, अनन्या तिवारी 58,सना कुमारी 12, गीतांजलि रानी 32, अतिरिक्त 34,निप्पू कुमारी 1/32, रानू पांडेय 1/33, मुस्कान कुमारी 2/29, अर्पिता कुमारी 2/6
टीम जी : 20 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट रानू पांडेय 14,अराधना सिंह 19,नीतू कुमारी 16, अतिरिक्त 24, खुशबू 1/14, नंदनी सिंह 3/15, नैंसी कुमारी 2/13, गीतांजलि रानी 2/12, अनन्या तिवारी 2/38






टीम एच बनाम टीम ई
झाझा ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए टीम एच ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन बनाये। जवाब में टीम ई 20 ओवर में 7 विकेट पर 119 रन ही बना पाया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एच : 20 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन, नंदनी यादव रिटायर हर्ट 29, ममता कुमारी पटेल रिटायर हर्ट 42, नंदनी पंडित नाबाद 36, अतिरिक्त 33, तान्या मिश्रा 1/23
टीम ई : 20 ओवर में 7 विकेट पर 119 रन, खुशबू कुमारी 52, अनम सहाय 17, अतिरिक्त 41,सोनल कुमारी 1/18, मुस्कान कुमारी वर्मा 3/16, अर्पणा कुमारी 1/17, नंदनी पंडित 1/19
टीम ए बनाम टीम डी
जमुई के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टीम ए ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाये। जवाब में टीम डी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 66 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ए : 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन, संध्या भारती 29,अंजलि कुमारी नाबाद 51, माही अनन्या 16, काजल कुमारी 1/28, संगीता चौहान 1/16, सनम कुमारी 2/13, ममता राय 1/25, संतोषी 2/6
टीम डी : 20 ओवर में 9 विकेट पर 66 रन, खुशी सहाय 17, रितिका राज नाबाद 15, अतिरिक्त 13,बेबी रोजी 1/20, कुमकुम कुमारी 4/7, रिशु कुमारी 1/18, माही अनन्या 2/11


