मुजफ्फरपुर, 30 मई। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में गुरुवार यानी 30 मई को खेले गए मैच में आर्यन सुपर किंग्स ने तेजस क्रिकेट एकेडमी को 76 रनो से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन सुपर किंग्स ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 275 रन बनाये। आशीष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए वहीं शिवम ने 39, संकेत ने 35, सचिन ने 32, अविराज ने 29, केशव ने 16, उत्कर्ष ने 13 एवं राजकुमार ने 10 रनो का योग अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में तेजस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आगाज आलम ने 2,अंकुर ने 2, मनीष ने 1, अभिषेक गुप्ता ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की एक खिलाड़ी रन आउट हुए।
जबाब में खेलने उतरी तेजस क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी। तेजस क्रिकेट एकेडमी के तरफ से दीपराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए वहीं अभिनव सांडिल्य ने भी 59 रनो की उपयोगी पारी खेली इन दोनो के अलावा सोनू ने 13, अभिषेक ने 13,रमन ने 12 एवम मनीष ने अपनी टीम के लिए 10 रन बनाए।
गेंदबाजी में आर्यन सुपर किंग्स के तरफ से सोनू शाह ने 3,शानू ने 3,सचिन ने 3एवम राज ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के मैन ऑफ दी मैच आर्यन सुपर किंग्स के सचिन को दिया गया।