पटना, 18 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में लिट्रा वैली और ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल ओवरऑल चैंपियन बने। बालिका वर्ग में लिट्रा वैली जबकि बालक वर्ग में ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल चैंपियन बना। बालक वर्ग में लिट्रा वैली स्कूल दूसरे नंबर पर रहा।
अलग-अलग आयु वर्ग में शानवी राज (लिट्रा वैली), दिव्या रानी (ट्रिनिटी ग्लोबल),दिव्यांशी (ट्रिनिटी ग्लोबल), ट्रिनिटी ग्लोबल की आराध्या तथा जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल के अद्विक,हर्ष राज (रेडियंट स्कूल), गौरव (लिट्रा वैली), अचिंत्या कश्यप (लिट्रा वैली), दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के मेदांत, अंडर 14 गर्ल्स में अनन्या पांडे का प्रदर्शन भी उत्तम रहा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/05/inter-school-chess1-1024x640.jpg)
पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ राकेश अल्फ्रेड ने कहा कि विभिन्न स्कूलों से आए कुल 113 विद्यार्थियों में जोश व उत्साह का संचार हुआ।
17 मई को कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.राकेश अल्फ्रेड, डिप्टी हेड अशफाक इकबाल एवं कोऑर्डिनेटर डॉ. संगीता राजहंस के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम जैसे स्वागत गान, वेस्टर्न बैंड तथा नृत्य द्वारा नृत्य समा बांधी गया।