पटना, 3 मई। प्लेयर ऑफ द मैच कोमल कुमारी के शानदार नाबाद 95 रन की मदद से टीम गंगा ने स्ट्रेट ड्राइव वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम गोदावरी को 114 रन से पराजित किया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस टीम गोदावरी ने जीता और टीम गंगा को बैटिंग का न्योता दिया। टीम गंगा ने कोमल कुमारी के शानदार नाबाद 95 रन (64 गेंद, 19 चौका, 1 छक्का)की मदद से निर्धारित 22 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम गंगा की ओर से अन्य बैटर सना ने 21, प्रगति सिंह ने 33, सिमरन ने 1, अर्णणा ने 9, मुस्कान वर्मा ने नाबाद 2 रन बनाये।
टीम गोदावरी की ओर से दिव्या भारती, शिल्पी कुमारी और शोभना साकेत ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में टीम गोदावरी की टीम 18.3 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम गोदावरी की ओर से खुशबू कुमारी ने 14, डॉली ने 5, शोभना साकेत 5, सलोनी ने 17, सोनी ने 4, निशा भारती ने 2, श्रेया रमेश ने 1, श्वेता ने 2, दिव्या भारती ने 3, रिशु ने 1 और शिल्पी ने नाबाद 1 रन बनाये।
टीम गंगा की ओर से प्रगति ने 1, पूजा ने 3, कहकशां परवीन ने 1, मुस्कान ने 3 विकेट चटकाये। कोमल कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम गंगा : 22 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन, कोमल कुमारी नाबाद 95, सना 21, प्रगति सिंह 33, सिमरन 1, अर्पणा 9, मुस्कान नाबाद 2, अतिरिक्त 17 दिव्या भारती 1/36, शिल्पी कुमारी 1/31, शोभना साकेत 1/25 रन आउट-1
टीम गोदावरी : 18.3 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट, खुशबू कुमारी 14, डॉली 5, शोभना साकेत 5, सलोनी 17, सोनी 4, निशा भारती 2, श्रेया रमेश 1, श्वेता 2, दिव्या भारती 3, रिशु 1, शिल्पी नाबाद 1, प्रगति 1/15, पूजा 3/4, कहकशां 1/5, मुस्कान वर्मा 3/6