पटना, 12 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बिहार सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। 20 सदस्यीय टीम की कमान विवेक कुमार को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान अपूर्वा आनंद होंगे। इन दोनों ने कहा कि यह टीम सिर्फ पहले मैच के लिए है।
इन दोनों ने बताया कि पटना जिला की टीम जोन ए में खेल रही है जहां उसका पहला मुकाबला सीवान से होगा। जोन ए का मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा।
चेयरमैन राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि पटना की टीम पिछले साल की विजेता टीम है और इस बार हमारी टीम इस खिताब को कायम रखने के साथ मैदान पर उतरेगी। इन दोनों ने कहा कि 9 अप्रैल से खिलाड़ी कोच तरुण कुमार की देखरेख में पसीना बहा रहे है।
इन दोनों ने पूरी टीम को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आप केवल अपने खेल पर फोकस कर मैच दर मैच अपने विजय क्रम को जारी रखें। खिलाड़ी पूरी टीम भावना के साथ खेलें और अपने जिला के झंडे को बुलंद रखें। पटना का पूरा क्रिकेट जगत आप खिलाड़ियों के साथ खड़ा है।
टीम इस प्रकार है-
विवेक कुमार (कप्तान), बाबुल कुमार, शशीम राठौर, आकाश राज, श्लोक कुमार, पीयूष कुमार सिंह, अनिमेष कुमार, अपूर्वा आनंद (उपकप्तान), राहुल राठौर, सूरज कश्यप, अमन आनंद, अभिषेक कुमार सिंह, रुपेश कुमार, हर्ष विक्रम सिंह, यशश्वी शुक्ला, कुमार रजनीश, हर्ष राज, अक्षत मिश्रा, आकाश वर्मा, कुमार सहज।
कोच-तरुण कुमार, फीजियो-हेमेंदु कुमार, ट्रेनर-गोपाल कुमार।