बिहारशरीफ, 28 मार्च। रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतर्गत खेले गए पहले मैच में मेजबान नालंदा ने गया को सात विकेट से पराजित किया।
नालंदा क्रिकेट ग्राउंड, बिहारशरीफ पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस गया ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खराब शुरुआत से उभरते हुए गया ने 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। रंजन यादव ने 26, अभिषेक रहाणे ने 35,सचिन ने 20,विशाल सिंह ने 39,रोहित कुमार ने नाबाद 10,सुफियान खान ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने।
नालंदा की ओर से हर्षित राज ने 41 रन देकर 3, रितिक यादव ने 27 रन देकर 2, प्रिंस कुमार ने 29 रन देकर 2, गौतम कुमार और दिव्यांश राज ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में नालंदा ने 34.1 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दिव्यांश राज ने 45, रिक्की कुमार ने 47, गौतम कुमार ने नाबाद 34 और जिराल पटेल ने नाबाद 28 रन बनाये।
इसे भी पढ़ें : Randhir Verma U-19 Cricket Tournament : लो स्कोरिंग मैच में कटिहार ने अररिया को हराया
गया की ओर मयंक पांडेय 32 रन देकर 2 और अभिषेक ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गया : 39.3 ओवर में 176 रन पर ऑल आउट रंजन यादव 26, अभिषेक रहाणे 35,सचिन 20,विशाल सिंह 39,रोहित कुमार नाबाद 10,सुफयान खान 11, अतिरिक्त 19, रितिक यादव 2/27, प्रिंस कुमार 2/29, गौतम कुमार 1/29,हर्षित राज 3/41, दिव्यांश राज 1/7
नालंदा : 34.1 ओवर में 3 विकेट पर 179 रन, दिव्यांश राज 45,रिक्की कुमार 47, गौतम कुमार नाबाद 34, जिराल पटेल नाबाद 28, अतिरिक्त 18, अभिषेक 1/31, मयंक पांडेय 2/32