पूर्णिया, 28 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में शहर के ग्रीन वैली स्टेडियम में शुरू हुए सीमांचल जोन के पहले मुकाबले में कटिहार ने अररिया को 7 रन से पराजित किया। लो स्कोर के इस मुकाबले में गेंदबाजों का बोलवाला रहा।
इस मैच में टॉस अररिया ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों राहुल भौमिक और शिवम सिंह ने 30 रन की साझेदारी की पर पहला विकेट गिरने के बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और एक-एक बैटर पवेलियन लौटते चले गए।

विकेटों के पतझड़ के बीच शिवम सिंह, मोहम्मद इशराइल, राज आर्यन यादव ने सूझबुझ भरी पारी खेली और टीम का स्कोर 34.2 ओवर सभी विकेट खोकर 93 रन पहुंचा। इसमें अतिरिक्त से भी 23 रन बनाये। शिवम सिंह ने 63 गेंदों में 23,मो इशराइल ने 41 गेंदों में 13 और राज आर्यन यादव ने 20 गेंदों में 12 रन की पारी खेली।
इसे भी पढ़ें : Randhir Verma U-19 Cricket Tournament में नालंदा की जीत से शुरुआत
अररिया की ओर से मो कैफ ने 12 रन देकर 2,आर्यन राज ने 13 रन देकर 1,आदर्श सिन्हा ने 16 रन देकर 2,अक्षय कुमार विश्वास ने 12 रन देकर 4 और यश वर्धन दास ने 0 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में अररिया की टीम 26.1 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हो गई। इस स्कोर में अतिरिक्त 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अररिया की ओर से कृष कुमार ने 45 गेंदों में 20 और आदर्श सिन्हा ने 17 रन की पारी खेली।
कटिहार की ओर से मोहम्मद हजरत अली ने 15 रन देकर 4 और अमन खान ने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
कटिहार : 34.2 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट शिवम सिंह 23, मो इशराइल 13, राज आर्यन यादव 12, साहिल मलिक 0, अतिरिक्त 23, अक्षय कुमार विश्वास 4/12,मो कैफ 2/12, आदर्श सिन्हा 2/16, आर्यन राज 1/13, यशवर्धन दास 1/0
अररिया : 26.1 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट, अतिरिक्त 32, कृष कुमार 20, आदर्श सिन्हा 17,मो कैफ 7, अमन खान 3/11,मो हजरत अली 4/15
