मधेपुरा, 26 फरवरी। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय बीएन मंडल स्टेडियम खेल मैदान में चल रही मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में यूथ चैलेंजर्स ने अजहर इलेवन को सात विकेट से पराजित किया।
अजहर एलेवन के कप्तान अजहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच सभी विकेट खोकर मात्र 72 रन बनाए। सतीश ने 14, जिमी ने 18 रन बनाए। यूथ चैलेंजर्स के गेंदबाज रुपेश ने 5 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ चैलेंजर्स की टीम 3 विकेट खोकर 76 रन बना लिये। राहुल ने 14 और रुपेश 27 रन बनाये। अजहर इलेवन के गेंदबाज जिम्मी ने 1 और मुकेश ने 1 विकेट चटकाये।
यह मैच यूथ चेलेंजर्स ने 7 विकेट से जीत लिया। इससे पूर्व मधेपुरा ज़िला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष बबिता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
आज का निर्णायक थे अमरनाथ पोद्दार एवं मनोज गुप्ता थे।