हाजीपुर, 18 फरवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही वैशाली जिला क्रिकेट लीग में हाजीपुर क्रिकेट क्लब और वैशाली यूथ ने जीत हासिल की। जय नारायण निषाद प्यूमा कप अंडर-16 क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में हाजीपुर क्रिकेट क्लब ने संत जोंस एकेडमी को 64 रन से हराया। वहीं राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वैशाली यूथ क्लब ने वैशाली यूथ फाउंडेशन को 35 रन से मात दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाजीपुर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 262 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज मिस्बाहुल ने 23 रन, निशांत ने 22, काशिफ ने 88 रन,अधिराज ने 29 रन और सुप्रिया ने 11 रन बनाये। संत जोंस एकेडमी की तरफ से विशाल ने 2 विकेट, सौरव ने 1 विकेट, मनीष ने 1 विकेट, प्रियेश ने 1 विकेट और प्रिंस एक विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जोंस एकेडमी के सलामी बल्लेबाज सौरव (8 रन) और प्रिंस (9 रन) सस्ते में आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज विशाल (73 रन), प्रियेश (26 रन) और आयुष (25 रन) ने अच्छा खेला पर जीत दिलाने में असफल रहे। संत जोंस एकेडमी की टीम 30 ओवर में सभी विकेट खो कर 198 रन ही बना सकी। हाजीपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से अधिराज ने 4 विकेट, आर्यन ने 3 विकेट, सुप्रिया ने 1 विकेट और बिट्टू 1 विकेट लिए।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
डॉक्टर जे पी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती में खेली जा रही राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वैशाली यूथ क्लब ने वैशाली यूथ फाउंडेशन को 35 रन से हराया।
टॉस जीतकर एएसडी ने वैशाली यूथ को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वैशाली यूथ ने 152 का स्कोर खड़ा किया। वैशाली यूथ की तरफ से मुनचुन ने 54 रन, ऋतिक ने 22 और इलियास ने 16 रन का योगदान दिया। एएसडी की तरफ से विवेक ने 3, जितेंद्र ने 2 विकेट, आदित्य धरमपाल और अकरम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए एस डी की टीम महज 117 रन पर ऑल आउट हो गई। ए एस डी की तरफ से आस्तिक ने 44 रनो की पारी खेली वही अंकित और अकरम ने 14-14 रनो की पारी खेली। वैशाली यूथ की तरफ से अभिषेक ने 4 विकेट, अमन ने 2 विकेट वही ऋतिक और बादल ने 1-1 विकेट लिया। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।