कटिहार, 5 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में एनआईसीसी क्लब ने व्हाइट इलेवन को 81 रन से हराया।
व्हाइट इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनआईसीसी क्लब ने 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाया। अभिषेक शर्मा ने 88 रन और अश्वनी कुमार ने 47 रन बनाया।
गेंदबाजी में व्हाइट इलेवन की तरफ से श्रीयांश सिन्हा ने 3 विकेट लिए।
256 के लक्ष्य का पीछा करते हुए व्हाइट इलेवन की टीम 35 ओवर में 175 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
रमण कुमार ने 27 रन और सचिन कुमार यादव ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में एनसीसी क्लब की तरफ से दिगंबर यादव ने 2 विकेट लिए। एनआईसीसी क्लब ने 81 रन से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किया। मैच में निर्णायक की भूमिका में अजीत सिंह और सत्येन बोस रहे, स्कोरर की भूमिका में दीपक जायसवाल रहे।

