Monday, August 4, 2025
Home बिहारक्रिकेट SGFI Under-19 Cricket Team में सेलेक्शन होने पर मधुबनी की काजल को जिला खेल जगत ने दी बधाई

SGFI Under-19 Cricket Team में सेलेक्शन होने पर मधुबनी की काजल को जिला खेल जगत ने दी बधाई

by Khel Dhaba
0 comment
सुरेन्द्र नारायण सिंह

मधुबनी, 7 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की तेज गेंदबाज काजल कुमारी का चयन एस जी एफ आई बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुई है।

तेज गेंदबाज काजल कुमारी के चयन होने से खेल जगत व क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है।
काजल कुमारी के कोच व आरुणि क्रिकेट एकेडमी बथनाहा फुलपरास के संचालक रबिन्द्र सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय काजल कुमारी बथनाहा फुलपरास के बेचन मंडल व चन्दा देवी की बेटी है जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनाहा की वर्ग 8 की छात्रा है। सात भाई- बहन में सबसे छोटी है। इसके माता और पिता जी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हुए काजल कुमारी को क्रिकेट खेलने में बहुत मदद करते हैं।
मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा , संयोजक कालीचरण ने काजल कुमारी के चयन होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि जिला क्रिकेट संघ की ओर से स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच 4 फरवरी 2024 के दिन सम्मानित किया जायेगा।
राज्य स्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने काजल कुमारी के चयन होने पर कहा है कि बिहार महिला क्रिकेट जगत की सबसे तेज गेंदबाज काजल कुमारी बहुत जल्द बिहार क्रिकेट संघ की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में अपना स्थान पक्का करेगी।
काजल कुमारी के चयन होने पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष राहुल मेहता, कन्वेनर अनिल कुमार, चंदेश्वर मिश्रा, पवन झा, सोहन झा, संजीब कुमार झा, मुराद खान, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, कोच आलोक तिवारी, बेचन चौपाल, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, जितेन्द्र किशोर, श्रवण झा, मिहिर झा, अमर कुमार, संजीब सिंह, अर्जुन सिंह, जय प्रकाश झा, गौरव कुमार पम्मी, निशा भारती, दिव्या भारती, नियाशा कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, सुमन कुमारी, राखी कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ,बधाई और आशीर्वाद दिया है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights