21 C
Patna
Friday, December 27, 2024

INDWvAUSW ऑस्ट्रेलिया का पलटवार मगर मैच में भारत का पलड़ा भारी

मुबंई, 23 दिसंबर। तालिया मैकग्रा (73 रन) के साथ एलिस पेरी (45 रन) और बाद में कप्तान अलिसा हीली (32 रन) के साथ उपयोगी भागीदारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 233 रन बना कर भारत के खिलाफ 46 रन की लीड हासिल कर ली।

वानखेड़े स्टेडियम पर एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्नेह राणा (54 रन पर दो विकेट) ने पेरी को चलता कर पनप रही साझीदारी का अंत किया जबकि बाद में कप्तान हरमनप्रीत (23 रन पर दो विकेट) ने मैकग्रा और हीली के विकेट जल्दी जल्दी झटक कर भारत की मैच में वापसी करा दी। भारत की कोशिश रविवार को भोजनावकाश से पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को सस्ते में समेटने की होगी।

पहली पारी में 187 रन से पिछड़ी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत आक्रामक ढंग से की थी। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सात चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 33 रन बना चुकी थी। इस बीच रन चुराने के चक्कर में ऋचा घोष के सीधे थ्रो ने उनकी गिल्लियां उडा दी। फ़ीबी लिचफ़ील्ड (18) को राणा ने क्लीन बोल्ड कर मेहमान टीम को दूसरा झटका जल्द ही दे दिया मगर बाद में पेरी और हीली ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुये स्कोरबोर्ड को चलाया और तीसरे विकेट के लिये 84 रन जोड़े।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights