छपरा, 23 नवंबर। स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में चल रही सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में देव राइजिंग स्टार ने तेजस्वी इलेवन स्टार को सात विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी स्टार ने 19.1 ओवर सभी विकेट खोकर 88 रन बनाये। सद्दाम ने 26, अमित ने 10, राधेशवर ने 10 रन बनाए। देव राइजिंग स्टार की तरफ से संदीप ने 4, तारिक ने 3, प्रशांत ने 1 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी देव राइजिंग स्टार की टीम ने 8.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हिमांशु शर्मा ने 29, प्रशांत सिंह ने 32, राहुल यादव ने 17 रन बनाए। तेजस्वी स्टार की तरफ से गजाल मोहम्मद टोनी ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच प्रशांत सिंह बने। कल का पहला सेमीफाइनल मैच दहियावाँ टाईगर्स बनाम टीम बीपीसीए के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 25 नवंबर को सोनपुर वॉरियर्स बनाम देव राइजिंग स्टार के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को 10 बजे से खेला जाएगा।
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह, आयोजन समिति के सचिव विपिन कुमार सिंह, आयोजन समिति के संयोजक राजेश राय, सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी, सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, कैशर अनवर, मनोज कुमार, राजेश कुमार, आलोक राज मौजूद थे। मैच के अंपायर वेद प्रकाश और सुनील कुमार थे।