पटना, 20 नवंबर। आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में आगामी 5 से 9 दिसंबर तक आयोजित होने वाली लीग कम नॉक आउट खो-खो लीग kho-kho league फॉर मेंस की तैयारियां जोरों पर है। इस लीग में खेलने वाली टीमों के गठन से लेकर अन्य चीजों की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए आयोजन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने इस प्रतियोगिता में कुल दस टीमें स्टार इंडिया, एचआर,डेरिंग डिफेंडर्स, चैलेंजिंग चैजर्स, जूबिलयंट जगुआर्स, गोल्डन ग्लाडियर्स, एलीट ईगल्स, एजल एवेंजर्स,ब्रेव बुल्स,फीयरलेस फाइटर्स खेलेंगी।
उन्होंने कहा कि इस लीग में कुल 1,00,000 लाख की नकद राशि बांटी जायेगी। इसके साथ प्लेयरों को ट्रैकशूट, प्लेइंग किट और मैट शू आयोजन समिति की ओर से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रत्येक मैच के बेस्ट प्लेयर समेत टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को मोमेंटो और नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि इस लीग के दौरान बिहार वीमेंस खो-खो लीग में हुई कमियों को दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर सेलेक्टेड प्लेयरों के द्वारा किया जा रहा है। खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल जुलाई महीने में किया जा चुका है और अब उन्हीं प्लेयरों से टीम बनाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि लीग कम नॉक आउट खो-खो लीग फॉर मेंस के मुकाबले अल्टीमेट खो-खो लीग के नियम के अनुसार कराये जायेंगे। मैचों का सफल संचालन राष्ट्रीय निर्णायकों के द्वारा किया जायेगा। इसके लिए दूसरे प्रदेशों से भी निर्णायक को आमंत्रित किया गया है। इस लीग के उद्घाटन व समापन के अवसर पर भारतीय खो-खो संघ के पदाधिकारियों की संभावना है।


