रांची, 09 नवंबर। वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी WOMENS UNDER 19 T20 TROPHY के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में विदर्भ ने झारखंड को 11 रन से हराया। विदर्भ ने 20 ओवर में 142 रन बनाये। झारखंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
ग्रुप बी में झारखंड ने पांच मैचों में दो में जीत हासिल की जबकि तीन में उसे हार मिली है।
आंध्रप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और बंगाल की टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टरफाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जायेगा।
इसके अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, विदर्भ, गुजरात, उत्तरप्रदेश, मुंबई और केरल की टीमों ने प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला 17 नवंबर को खेला जायेगा।
देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए इस मैच में टॉस विदर्भ ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 142 रन बनाये। आरोही बबोडे ने 48, श्याली राजेंद्र शिंदे ने 52 रन की पारी खेली। खुशी भगत ने नाबाद 13 और मानसी बोरिकर ने नाबाद 15 रन बनाये।
झारखंड की ओर से शम्पी ने 20 रन देकर 2 और पी राठौर ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन ही बना सकी। झारखंड की ओर से अली ने 37,कोमल कुमारी ने 23, प्रगति ने 18, कप्तान अनंदिता किशोर ने 36 रन बनाये।
विदर्भ की ओर से यशश्री मोहन सोले ने 17 रन देकर 5 और कंचन ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।