सासाराम, 06 नवंबर। रविवार को रोहतास जिला क्रिकेट संघ की एजीएम बैठक स्थानीय स्वयंवर वाटिका में आयोजित हुई। बैठक में पिछले सत्र का लेखा-जोखा एवं नए सत्र में अच्छे क्रिकेट करने पर चर्चा, टूर्नामेंट कमेटी का गठन, चयनकर्ता सीनियर एवं जूनियर का चयन, मैदान की व्यवस्था, खिलाड़ियों को कोचिंग एवं उनको सुविधाओं देने की व्यवस्था पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने नये सत्र के लिए कमिटी आफ मैनेजमेंट द्वारा चयनित टूर्नामेंट कमेटी के मेम्बर के नाम की घोषणा की। जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान, उपाध्यक्ष बनारसी दादा, एवं इमामुद्दीन खान, सचिव वैभव कुमार, संयुक्त सचिव विकास कुमार, आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, कन्वेनर शिवम कुमार एवं मीडिया प्रभारी सुमन जी को बनाया गया।
सीनियर एवं जूनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता आजाद खान, मेंबर शैलेश कुमार, संजू बाबा के नामों की घोषणा की गई। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव सरोज कुमार ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग का रजिस्ट्रेशन फॉर्म (निबंध फॉर्म) आगामी 10 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि जो भी टीम जिला लीग में भाग लेंगे वह सिर्फ इसी जिले के बच्चों का निबंधन करायेंग। बिहार के ही दूसरे जिले से आए बच्चों का निबंधन करने से पहले जिस जिले से बच्चे आए हैं उनका NOC पेपर आवश्यक है। डॉक्यूमेंट (कागज) में हेरा फेरी या छेड़ छाड़ पाए जाने वाले क्लब को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।।
टूर्नामेंट कमेटी के सचिव विकास और वैभव कुमार ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग से पहले 52 सीनियर खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करके चार टीमों के बीच टर्फ विकेट पर मैच कराया जाएगा। उसके बाद ही जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा और अंत में इस एजीएम मीटिंग के मुख्य अतिथि रणजी ट्रॉफी के हाईएस्ट विकेट टेकर, IPL टीम बेंगलुरु के तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा आकाशदीप को जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं टूर्नामेंट कमेटी के पदाधिकारी तथा मुख्य चयनकर्ता द्वारा एवं वहां सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया एवं टोकन ऑफ लव मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर निलेश यादव, साधन कुमार, युवराज ,सतीश, आलोक ,गौरव ,विमल जी ,ऋषि कुमार ,दया चौधरी ,विकास तिवारी ,सत्यम कुमार, उज्जवल कुमार ,सोनू , रंजन,बबलु,अजीत जी कपिल, रंजन 2 आदि मौजूद थे।