पटना, 5 नवंबर। बिहार के पीयूष कुमार सिंह (100) रन, आयुष लोहरिया () और आकाश राज (75 रन) की पारियों पर उत्तराखंड के (118 रन) और कप्तान कमल (112 रन) की पारी पड़ी और उत्तराखंड ने MENS U23 STATE A TROPHY का यह मैच शानदार तरीके से 7 विकेट से जीत लिया। बिहार ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन बनाये। जवाब में उत्तराखंड ने 45.1 ओवर में तीन विकेट पर 269 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
पांच मैचों में बिहार की चौथी हार है। उसने केवल अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जीत हासिल की है। बिहार का अगला मैच सात नवंबर को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेला जायेगा।
बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम थ्री पर खेले गए मैच में टॉस उत्तराखंड ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया।
बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए पीयूष कुमार सिंह (100 रन), आयुष लोहारुका (62 रन) और आकाश राज (75 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन बनाये। इनके अलावा अतुल प्रकाश ने 9, आकाश राज ने नाबाद 7 और शशांक उपाध्याय ने नाबाद 2 रन बनाये।
उत्तराखंड की ओर से सत्यम बलियान ने 49 रन देकर 3, बोरा ने 63 रन देकर 1 और साश्वत दंगवाल ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में उत्तराखंड ने अवनीश सुधा (118 रन) और कप्तान कमल (112 रन) की शानदार शतक की मदद से 45.1 ओवर में 3 विकेट पर 269 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आर्यन शर्मा ने नाबाद 26 रन बनाये।
बिहार की ओर से प्रशांत कुमार सिंह ने 47 रन देकर 2,मयंक कुमार ने 57 रन देकर 1 विकेट चटकाये।