रांची, 24 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी SENIOR WOMENS T20 TROPHY में मंगलवार को खेले गए मैच में असम ने झारखंड को 8 विकेट से पराजित किया।
तिरुअनंतपुरम में खेले गए मैच में टॉस झारखंड ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। झारखंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बनाये। अश्वनी ने 25,रितू ने 11, निहारिका ने 14,दुर्गा मूर्मू ने नाबाद 17 और खुशबू कुमारी ने नाबाद 30 रन बनाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/Presentation1.jpg)
असम की ओर से मौसमी नारग ने 18 रन देकर 2, उर्मिला चटर्जी ने 17 रन देकर 1, पपोरी गोगई ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में असम ने 18 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उमा छेत्री ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। मोनिका दास ने 28 रन बनाये।
झारखंड की ओर से ममता पासवान ने 14 रन देकर 1 और देवयानी ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।