Wednesday, August 13, 2025
Home बिहारफुटबॉल बिहार राष्ट्रीय Sub Junior Boys’ National Football Championship टियर-टू के सेमीफाइनल में

बिहार राष्ट्रीय Sub Junior Boys’ National Football Championship टियर-टू के सेमीफाइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

पटना,4 अक्टूबर। बिहार ने उत्तराखंड को 7-1 से हरा कर राष्ट्रीय सबजूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-टू के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जायेगा। बिहार पूल ए में है और चार मैचों में 3 में जीत हासिल की है और 1 में ड्रॉ खेला है। बिहार के कुल दस अंक हैं और अपने ग्रुप में वह टॉप पर है।

बुधवार को आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में बिहार की टीम शुरुआत से हावी रही। राजकरण कुमार ने खेल के 19वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 25वें मिनट में करण हेम्ब्रम गोल दाग कर बढ़त को दोगुनी की। पांच मिनट बाद ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे विक्रम राजवंशी ने गोल दाग बढ़त को 3-0 से कर दिया। इसके बाद बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हो गया। 70 मिनट के खेल में पहले हाफ की खेल समाप्ति के पहले उत्तराखंड के कमलेश चांद ने गोल कर गोल कर अंतर को कुछ कम किया।


दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही एक बार फिर बिहार के खिलाड़ियों ने आक्रमण करना शुरू कर दिया। 37वें मिनट में विक्रम राजवंशी ने अपना दूसरा और टीम के लिए चौथा गोल दागा। इसके बाद कुछ-कुछ अंतरराल पर बिहार के खिलाड़ी गोल दागते चले गए। 47वें मिनट में आलोक कुमार, 52वें मिनट में राजकरण कुमार और 59वें मिनट में माकसद अंसारी ने गोल कर बिहार को 7-1 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। इसके बाद दोनों ओर से खूब बदलाव हुए।

Hangzhou 2022 Asian Games बैडमिंटन : सिंधू और प्रणय एकल बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights