विश्व क्रिकेट जगत में बहुत ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी बॉडी देकर आप भी दंग रह जायेंगे और सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि इन्हें क्रिकेट मैदान की जगह डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में होना चाहिए था। इन क्रिकेटरों की बॉडी देकर आपको लगेगा कि ये डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर हैं। इस लिस्ट भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जिनकी फिजिक शानदार है तभी तो क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार बन सकते हैं। कोहली अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं। उनकी एथलेटिक बॉडी का हर कोई फैन है। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी फिजिक बॉडीबिल्डर की तरह है। तो आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जो बॉडीबिल्डिंग या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
विराट कोहली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फिजिक को बेहतर रखने के लिए जिम में काफी समय बिताते हैं। क्रिकेट पिच पर रन लेने की दौड़ काबिलेतारीफ है। साथ ही उनका क्षेत्ररक्षण का कोई जोड़ नहीं है।
डेविड लॉरेंस : डेविड लॉरेंस इंग्लैंड टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले। चोट की वजह से उनका कैरियर बहुत लंबा नहीं रहा। बाद में उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में ही अपना कैरियर बना लिया।
क्रिस ट्रेमलेट : पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट अपनी बॉडी को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए काफी पसीना बहाते हैं। इस पेसर ने भी अपने कैरियर के लिए दरवाजे खुले रखे हैं।
श्रीसंत : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने मैच फिक्सिंग के कारण बैन लगने के बाद अपने फिटनेस के लिए जिम का सहारा लिया। कभी दुबले पतले दिखने वाले श्रीसंत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भले ले चुके हैं, लेकिन उनकी बॉडी किसी बॉडीबिल्डर की तरह भारी भरकम है।
फाफ डु प्लेसिस : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम इस लिस्ट में शामिल है। कभी टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले फाफ डु प्लेसिस आज की तारीख में टी20 के माहिर खिलाड़ी हैं। आईपीएल फ्रेंचाइची आईपीएल के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की बॉडी भी जबर्दस्त है।
शेन वॉटसन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन फिलहाल प्रशिक्षण के क्षेत्र में आ चुके हैं। खिलाड़ी के रूप में जबरदस्त फिजिक रखने वाले वॉटसन की बॉडी में अभी भी बहुत बदलाव नहीं आया है। उनके सिक्स पैक एब्स, चौड़ी छाती और मजबूत कंधे देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है।