पटना, 22 अगस्त। अपने खिलाड़ियों के बेहतर फिजिकल फिटनेस को बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने एक पहल की है। बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने इसके लिए हार्टफुलनेस इंस्टीच्यूट से एमओयू साइन किया जिसके हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार से संबद्ध प्लेयर्स और कोचेज को ध्यान और योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि खिलाड़ी पूरी तरह फिट रहे हैं और अपने खेल समेत अन्य कार्यों को एकाग्रचित होकर करें।
यह जानकारी देते हुए बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ध्यान व योग की ट्रेनिंग से प्लेयर्स में एकाग्रता और मानसिक मजबूती आयेगी और खिलाड़ियों के परफॉरमेंस बेहतर होगी। एमओयू पर साइन बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह और हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट से नृपेंद्र सिंह ने किया।