टेल्मा एनकार्नाको के शानदार खेल की मदद से पुर्तगाल ने महिला विश्व कप फुटबॉल के मैच में वियतनाम को 2-0 से हरा दिया। इस हार के साथ ही वियतनाम के नॉकआउट के रास्ते बंद हो गए ।
पुर्तगाल के पास अभी भी अगले चरण में पहुंचने का मौका है जिसे अमेरिका के खिलाफ जीत या ड्रॉ की जरूरत है । इसके साथ ही वियतनाम को नीदरलैंड पर जीत दर्ज करनी होगी। पुर्तगाल के लिये टेल्मा ने एक गोल किया और दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई। पुर्तगाल को अब आकलैंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन अमेरिका से खेलना है जबकि वियतनाम का सामना नीदरलैंड से होगा।