रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) का स्पेशल कैंप 25 जुलाई को संपन्न हो गया। 22 जुलाई से शुरू किये गये इस कैंप के दौरान एसोसिएशन के सीनियर, अंडर-23 और अंडर-19 की टीमों के लिए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेटर और वर्तमान में केकेआर टीम के चीफ कोच अभिषेक नायर की देखरेख में बैटिंग और बॉलिंग के कई उपयोगी गुर सिखाये।
जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार कैंप के दौरान नायर की देखरेख में झारखंड के 50 सीनियर और अंडर-23 के बैटर तथा अंडर-19 टीम के संभावित तेज गेंदबाजों को उपयोगी टिप्स मिले।
कैंप में पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर देवाशीष मोहंती को भी आना था पर स्वास्थ्य कारणों से वे नहीं आ सके।





झारखंड के अलग-अलग वर्ग की टीमों के लिए पिछले करीब दो माह से स्पेशल कैंप लगातार लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में अभिषेक नायर भी रांची आये थे। उनके साथ झारखंड के भी प्रशिक्षकों को भी लगाया गया था।
कैंप के पहले दिन नायर ने स्थानीय कोचों को अपने शिड्यूल के अनुसार खिलाड़ियों को वर्क आउट कराने को कहा था। खिलाड़ियों की बैटिंग का बारीकी से अवलोकन किया।
अगले दिन से बैटिंग में सुधार के लिए ट्रेनिंग उन्होंने दी। कैंप के समापन के दिन उन्होंने स्थानीय कोचों के साथ एक घंटे के सेशन में भाग लिया।
कोचिंग फिलोसॉफी, कोचिंग मेथोडलॉजी और टीम बाउंडिंग के ऊपर चर्चा की। जेएससीएस एकेडमी के बच्चों के चल रहे कैंप का भी नायर ने निरीक्षण किया। उन्हें जरूरी टिप्स दिये।




