पटना। रंजन (96 रन) और आलोक (5 विकेट) के बेहतरीन खेल की बदौलत क्रिसेंट सीसी ने वाईसीसी को 77 रन से हरा कर पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में क्रिसेंट सीसी ने वाईसीसी को 77 रन से पराजित किया।
टॉस क्रिसेंट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। क्रिसेंट सीसी ने 29.4 ओवर में रंजन ने 96 रनों की मदद से सभी विकेट खोकर 157 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 21.3 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिसेंट सीसी : 29.4 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट, रंजन 96,सुजल 19,मेहुल 2/12, सुशांत आजाद 1/21, प्रियांशु कुमार प्रतीक 1/32, पीयूष 2/35, रोहित पांडेय 2/6
वाईसीसी : 21.3 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट, पीयूष 23, सौरभ कुमार 13, अतिरिक्त 16, अनिकेश 1/23, आलोक 5/17, राहुल सिंह 1/6, रंजन 3/4



 
			        