Thursday, January 22, 2026
Home बिहारक्रिकेट 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल : झारखंड और बिहार का दमदार प्रदर्शन

69वीं राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल : झारखंड और बिहार का दमदार प्रदर्शन

मैचों को जीत कर आगे बढ़े

by Khel Dhaba
0 comment

रांची, 20 दिसंबर। 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता (एसजीएफआई) के तीसरे दिन लीग मुकाबलों में मेजबान झारखंड और बिहार की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अंडर-17 बालिका वर्ग में झारखंड ने पंजाब को 1–0 से हराकर अपना दबदबा बनाए रखा, वहीं बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 4–0 से पराजित किया। इसके अलावा अंडर-14 बालिका वर्ग में भी बिहार ने तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 3–0 की प्रभावशाली जीत हासिल कर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।

प्रतियोगिता में शामिल टीमों को कुल 8 पूल में विभाजित किया गया है। लीग चरण के दौरान किए गए गोल और अंकों के आधार पर शीर्ष 16 टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल के नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी। यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।

कई मैदानों पर खेले गए मुकाबले

तीसरे दिन के लीग मुकाबले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीआईटी मेसरा फुटबॉल मैदान, नवोदय विद्यालय फुटबॉल मैदान, कांके मैदान एवं खेल गांव स्थित अभ्यास मैदान में आयोजित किए गए। दिनभर चले मुकाबलों में कई मैच बेहद रोमांचक रहे, जबकि समाचार लिखे जाने तक कुछ मुकाबले जारी थे।

अंडर-17 बालिका वर्ग: जीत-हार और ड्रॉ का रोमांच

अंडर-17 बालिका वर्ग में कई मुकाबलों में टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। आईपीएससी और नागालैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। केवीएस ने उत्तराखंड को 5–0 से पराजित कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। मेजबान झारखंड ने पंजाब को 1–0 से हराकर अपना दबदबा बरकरार रखा।

केरल ने त्रिपुरा को 3–0 से हराया, जबकि असम को महाराष्ट्र के हाथों 1–2 से हार झेलनी पड़ी। छत्तीसगढ़ और मेघालय के बीच मुकाबला 1–1 से ड्रॉ रहा। गुजरात ने तेलंगाना को 3–0 से पराजित किया। सीआईएससीई और मेघालय के बीच मैच 1–1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

अरुणाचल प्रदेश ने एनवीएस को 3–0 से हराया। गुजरात ने केरल को 2–0 से पराजित किया। उत्तर प्रदेश ने एनवीएस को 6–0 से शिकस्त दी। त्रिपुरा ने दिल्ली को 2–0 से हराया। मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश को 1–0 से हराया। तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 1–0 से मात दी।

बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 4–0 से हराया, जबकि ओडिशा ने बिहार को 1–0 से पराजित किया। तमिलनाडु और ओडिशा के बीच मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। पश्चिम बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को 5–0 से हराया। राजस्थान ने सीबीएसई को 1–0 से पराजित किया। हरियाणा ने चंडीगढ़ को 4–0 से हराया, जबकि चंडीगढ़ ने लद्दाख को 8–0 से पराजित किया। आईबीएसओ और कर्नाटक के बीच मुकाबला 0–0 से ड्रॉ रहा।

अंडर-14 बालिका वर्ग: युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

अंडर-14 बालिका वर्ग में भी मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहे। पंजाब ने जम्मू-कश्मीर को 4–0 से हराया। बिहार ने तेलंगाना को 3–0 से पराजित किया और बाद में जम्मू-कश्मीर को भी 3–0 से शिकस्त दी। राजस्थान ने आईपीएससी को 5–0 से हराया। गुजरात ने आंध्र प्रदेश को 1–0 से पराजित किया।

मणिपुर ने राजस्थान को 3–0 से हराया। छत्तीसगढ़ ने सीआईएससीई को 1–0 से मात दी। आईबीएसओ और सीबीएसई के बीच मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 2–0 से पराजित किया। हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 2–1 से हराया। चंडीगढ़ ने विद्या भारती को 6–0 से शिकस्त दी।

महाराष्ट्र ने सीबीएसई को 3–1 से हराया। उत्तराखंड ने केवीएस को 1–0 से पराजित किया, जबकि केरल ने केवीएस को 5–0 से हराया।

दर्शकों में दिखा खास उत्साह

तीसरे दिन के मुकाबलों में बालिका खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, फिटनेस और तकनीकी खेल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। हर मैच में दर्शकों की अच्छी उपस्थिति रही और तालियों से मैदान गूंजता रहा।

अब नॉकआउट मुकाबलों का इंतजार

लीग चरण के बाद अब प्रतियोगिता नॉकआउट दौर में प्रवेश करेगी, जहां मुकाबले और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है। शानदार फॉर्म में चल रही टीमों के बीच खिताब की जंग तेज हो गई है।

नीचे तीसरे दिन के मुकाबलों के परिणाम टेबल फॉर्मेट में दिए जा रहे हैं, ताकि खबर में सीधे और स्पष्ट रूप से उपयोग किए जा सकें👇


69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता (SGFI) – तीसरा दिन

अंडर-17 बालिका वर्ग : मैच परिणाम

क्रम टीम 1 स्कोर टीम 2
1 आईपीएससी 0–0 नागालैंड
2 केवीएस 5–0 उत्तराखंड
3 झारखंड 1–0 पंजाब
4 विद्या भारती 0–8 नागालैंड
5 केरल 3–0 त्रिपुरा
6 असम 1–2 महाराष्ट्र
7 छत्तीसगढ़ 1–1 मेघालय
8 गुजरात 3–0 तेलंगाना
9 सीआईएससीई 1–1 मेघालय
10 अरुणाचल प्रदेश 3–0 एनवीएस
11 गुजरात 2–0 केरल
12 उत्तर प्रदेश 6–0 एनवीएस
13 त्रिपुरा 2–0 दिल्ली
14 मणिपुर 1–0 अरुणाचल प्रदेश
15 तमिलनाडु 1–0 पश्चिम बंगाल
16 बिहार 4–0 जम्मू-कश्मीर
17 तमिलनाडु 0–0 ओडिशा
18 पश्चिम बंगाल 5–0 जम्मू-कश्मीर
19 ओडिशा 1–0 बिहार
20 राजस्थान 1–0 सीबीएसई
21 हरियाणा 4–0 चंडीगढ़
22 चंडीगढ़ 8–0 लद्दाख
23 आईबीएसओ 0–0 कर्नाटक

अंडर-14 बालिका वर्ग : मैच परिणाम

क्रम टीम 1 स्कोर टीम 2
1 पंजाब 4–0 जम्मू-कश्मीर
2 बिहार 3–0 तेलंगाना
3 राजस्थान 5–0 आईपीएससी
4 गुजरात 1–0 आंध्र प्रदेश
5 बिहार 3–0 जम्मू-कश्मीर
6 मणिपुर 3–0 राजस्थान
7 छत्तीसगढ़ 1–0 सीआईएससीई
8 आईबीएसओ 0–0 सीबीएसई
9 उत्तर प्रदेश 2–0 कर्नाटक
10 हरियाणा 2–1 पश्चिम बंगाल
11 चंडीगढ़ 6–0 विद्या भारती
12 महाराष्ट्र 3–1 सीबीएसई
13 उत्तराखंड 1–0 केवीएस
14 केरल 5–0 केवीएस

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights