- राजस्थान रहा पहले स्थान पर और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा रहा
- देश भर से 648 महिला और पुरुष खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं
- एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार एथलेटिक्स संघ और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित 58 वां नेशनल क्रॉस कन्ट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का मगध यूनिवर्सिटी मैदान ,गया में हुआ आयोजन
गया, 15 जनवरी 2024। गया के मगध यूनिवर्सिटी मैदान में 58 वें नेशनल क्रॉस कन्ट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का हुआ भव्य आयोजन किया गया। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार एथलेटिक्स संघ और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई यह प्रतियोगिता । देश भर से विभिन्न आयुवर्ग के 648 महिला और पुरुष खिलाड़ी इसमें हिस्सा लिए।
मगध रेंज के आईजी श्री क्षत्रनील सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया । साथ में गया के एडीएम श्री अनुराग नारायण सिंह, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि श्री मधुकान्त पाठक और बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री लियाकत अली भी उपस्थित रहे ।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तय दिशानिर्देशों के अनुसार विभिन्न आयुवर्ग के महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता में अलग अलग दूरी की दौड़ तय की गई थी ।
बालक वर्ग
20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (10 कि.मी.). अंडर-20 (08 कि.मी.), अंडर-18 (06 कि.मी.) अंडर-16 (02 कि.मी.)
बालिका वर्ग
20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (08 कि.मी.),अंडर-20 (06कि.मी.),अंडर-18 (04कि.मी.)
अंडर-16 (02 कि.मी.)
विभिन्न आयुवर्ग में आज के विजेता इस प्रकार रहे :-
पुरुषों के 10 किलोमीटर दौड़ में :
प्रथम स्थान -हेमराज गुर्जर- रेलवे स्पोर्ट्स
द्वितीय स्थान – पुनीत- एसएससीबी
तृतीय स्थान- सावन बरवाल – हिमांचल एएफआई
महिलाओं के 10 किलोमीटर दौड़ में :
प्रथम स्थान- अंकिता – रेलवे स्पोर्ट्स
द्वितीय स्थान – अंजली कुमारी -बिहार
तृतीय स्थान – पूनम सुनोने – महाराष्ट्र को मिला ।
पुरुष 8 किलोमीटर: प्रथम -शिवजी -कर्नाटक, द्वितीय- नरेश चोपड़ा- राजस्थान , तृतीय- रोहित चौधरी- राजस्थान
पुरुष 6 किलोमीटर- प्रथम -रोहित बिनार – महाराष्ट्र ,द्वितीय- अभिषेक-सिक्किम, तृतीय- मोहित चौधरी- तेलंगाना
पुरुष 2 किलोमीटर : प्रथम – सचिन रावत – दिल्ली , द्वितीय – अनिल कुमार – उत्तर प्रदेश ,तृतीय – अमित कुमार महतो – झारखंड
महिला 6 किलोमीटर: प्रथम – बेबी – उत्तर प्रदेश, द्वितीय- सोनम- दिल्ली ,तृतीय- संघमित्रा महतो -झारखंड
महिला 4 किलोमीटर रेस:प्रथम – वैष्णवी सलागा – कर्नाटक -, द्वितीय – साक्षी भंडारी -महाराष्ट्र ,तृतीय – शिल्पा होशमानी- कर्नाटक
महिला 2 किलोमीटर – प्रथम – जाह्नवी हीरुदकर – महाराष्ट्र, द्वितीय -खुशबू – राजस्थान , तृतीय – शिवानी -उत्तर प्रदेश
बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय , खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्दर ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।