पटना। पटना के उदीयमान क्रिकेटरों आप मैदान में जाने की अभी चिंता न करें। आप घर पर रहें और अपने को फिट रखने के लिए नियमित योग व अन्य एक्सरसाइज जरूर करेंगे। जान हैं तो जहान है और इस लॉकडाउन में सरकार द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए आप अपने आपको स्वस्थ रखें। ये बातें 52पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के आयोजन समिति के अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने कही।


उन्होंने कहा कि पटना जिला के उदीयमान क्रिकेटर यह चिंता छोड़ देंगे कि यह लीग होगा या नहीं। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी और सरकार द्वारा खेल आयोजनों को कराने का आदेश निर्गत होगा और वैसे ही इस लीग के आयोजन की तिथि आयोजन समिति द्वारा घोषित कर दी जायेगी।




उन्होंने कहा कि अभी वक्त है अपने को स्वस्थ और फिट रखने का। अभी सबकुछ अपने घर के अंदर रख कर करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से अगर बचना है तो लॉकडाउन के नियमों का अक्षरश: पालन करें। उन्होंने खेल मैदानों में होने वाली जंग को कभी भी जीत सकते हैं। वहां चौके-छक्के कभी भी लगा लेंगे पर अभी अगर थोड़ी सी असावधानी की तो खतरा हो सकता है। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए आप अपने आपको घर के अंदर लॉक करें। घर पर रहते-रहते मन उबने लगे तो किताबों पर ध्यान लगाएं।