17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Ranji Trophy का 5000वां मैच… इन दो टीमों ने रचा इतिहास

चेन्नई। भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में गुरुवार को एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब रेलवे और जम्मू-कश्मीर की टीमें रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का 5000वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरीं। दोनों टीमें आज यहां चेन्नई के केमप्लास्ट ग्राउंड में एलीट ग्रुप सी मैच खेल रही हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में एक ट्वीट में लिखा, “ जश्न मनाने के 5000 कारण। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक क्षण है। ”

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट ने दो साल के अंतराल के बाद 17 फरवरी को वापसी की। यह पहले इस साल जनवरी में शुरू होने वाला था, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

टूर्नामेंट का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर रंजीत सिंह के नाम पर रखा गया है। रणजी ट्रॉफी जुलाई 1934 में चेन्नई के चेपक मैदान पर मद्रास और मैसूर के बीच चार नवंबर को आयोजित पहले मैच के साथ शुरू की गई थी। यह सीजन मुंबई (तब बॉम्बे) ने नॉर्दर्न इंडिया को हराकर जीता था।

मुंबई टीम ने जीते सबसे ज्यादा 41 खिताब


इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं। भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन को ही आधार माना जाता रहा है। इसके आधार पर ही युवा प्लेयर्स को टीम इंडिया में मौका मिलता है। यदि टूर्नामेंट के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अब तक मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 41 बार खिताब जीता है। यह टीम रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन से खेल रही है। पिछला सीजन सौराष्ट्र टीम ने जीता था। वह इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन है।


रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के बड़े रिकॉर्ड्स


अब तक रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 41 खिताब जीते।

  • एक मैच में उच्चतम स्कोर हैदराबाद टीम ने “944/6 घोषित” बनाया था, यह स्कोर 1993-94 में आंध्रा के खिलाफ बना था।
  • एक मैच में न्यूनतम स्कोर भी हैदराबाद टीम ने 21 रन बनाया था, यह स्कोर 2010 में राजस्थान के खिलाफ बना था।
  • अब तक रणजी में सबसे ज्यादा 155 मैच खेलने का रिकॉर्ड वसीम जाफर के नाम है।
  • टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12038 रन बनाने का रिकॉर्ड भी वसीम जाफर के नाम है।
  • वसीम जाफर ने ही रणजी में सबसे ज्यादा 40 शतक जमाए हैं।
  • रणजी में सबसे ज्यादा 637 विकेट राजिंदर गोयल ने लिए हैं।
  • रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बन बनाने का रिकॉर्ड बिहार के सकीबुल गणि के नाम दर्ज है। वर्तमान सत्र में बिहार और मिजोरम के मैच में साकिबुल गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मिजोरम के खिलाफ मैच में उन्होने 405 गेंदों में 341 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights