पटना, 29 नवंबर। आगामी 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक 3 दिवसीय चतुर्थ रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन पटना सिटी के हाजीगंज स्थित अरोड़ा हाउस मे किया जा रहा है।
इस चैम्पियनशिप में बिहार के सभी जिला से 500 सौ बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहें है। सभी खिलाड़ीयो को ठहरने एवं खाने का व्यवस्था अरोड़ा हाउस एवं साधन धाम और पाटलिपुत्र परिषद पटना सिटी मे किया गया है।
इस ओपन स्टेट प्रतियोगिता मे पहली बार इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को औपरेट करने के लिए हरियाणा एवं दिल्ली से टेक्निकल एक्सपर्ट आ रहे है। इस चैम्पियनशिप को बेहतर और सुचारू तरीके से संपन्न कराने के लिए।
15 सदस्यीय तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किए गए है। इस बात की जानकारी आयोजन समिति के सचिव जे पी मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के संचालन हेतू संजीव मेहता को संयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर संघ कुमार कर्मवीर, रविश रमण, गांधी मेहता, प्रकोश, निशांत कुमार एवं अन्य उपस्थित हुए।


