पटना। शनिवार एवं रविवार को पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के इंडोर हॉल में चत़ृर्थ इंडोर राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर रोइंग चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है।
इस चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु देश-भर के विभिन्न राज्यों के चार सौ से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने हेतु यहां पधार चुके है। ये जानकारी रोइंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव मो. मुख्तार खान ने दी।
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ओपन इवेंट और लाइट वेट इवेंट होंगे। रोइंग एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश, ऑल इंडिया पुलिस, आर्मी स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड, असम, बिहार, चंडीगढ़ दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, इंडियन आर्मी, जम्मु कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक , केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओड़िसा, पंजाब राजस्थान तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी, पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी यहां पहुंच गए है।
खान ने कहा कि इस चैंपियनशिप के मैच 16 रोइंग मशीन पर अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी रूपम कुमार, अम्बा दास ताम्बे, अमित सिंह और राष्ट्रीय रोइंग कोच ईस्माइल बेग की देखरेख में होंगे। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा, बिहार विधान सभा के सदस्य अरूण कुमार सिन्हा (उप मुख्य सचेतक) और पूर्व एमएलए राजेश्वर राज विशिष्ट अतिथि होंगे।