चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन शाम छह बजे करेंगे जो पहली बार भारत में होने जा रहा है। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन यहां से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में हो रहा है।
कहां देखें मैच और उद्घाटन समारोह
44वें शतरंज ओलंपियाड की लाइव स्ट्रीमिंग Chessbase India और FIDE के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
शतरंज ओलंपियाड 2022 के मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे और टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह गुरुवार को शाम 6 बजे से शुरू होगा।
शतरंज ओलंपियाड 2022 का कार्यक्रम क्या है?
29 जुलाई: राउंड 1 अपराह्न 3 बजे।
30 जुलाई: राउंड 2 अपराह्न 3 बजे
31 जुलाई: राउंड 3 अपराह्न 3 बजे
1 अगस्त: राउंड 4 अपराह्न 3 बजे
2 अगस्त: राउंड 5 अपराह्न 3 बजे
3 अगस्त: राउंड 6 अपराह्न 3 बजे
4 अगस्त: आराम का दिन
5 अगस्त: राउंड 7 अपराह्न 3 बजे
6 अगस्त: राउंड 8 अपराह्न 3 बजे
7 अगस्त: राउंड 9 अपराह्न 3 बजे
8 अगस्त: राउंड 10 अपराह्न 3 बजे
9 अगस्त: राउंड 11 अपराह्न 3 बजे









