रांची, 29 अक्टूबर। आगामी 2 से 8 नवंबर तक जमशेदपुर के द वेव इंटरनेशनल में आयोजित होने वाली 36वीं राष्ट्रीय अंडर-9 बालक व बालिका शतरंज चैंपियनशिप 36th National Under-9 Chess के शुभंकर ‘दिरी’ को लांच किया गया। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे।
रांची के प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में शुभंकर की लाचिंग की गई। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि अबतक 380 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। टूर्नामेंट में कुल 5 लाख रुपये का पुरस्कार राशि रखा गया है। प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपए इनाम में मिलेंगे। द्वितीय पुरस्कार विजेता को 36 हजार वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 20 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

इसी टूर्ना मेंट से एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड कैडेट्स के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। इस टूर्नामेंट के ठीक बाद 6 दिसम्बर से दुमका में तीसरा दुमका ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस प्रतियोगिता होगा और इस प्रतियोगिता में इनामी राशि 8 लाख 15 हजार रुपये रखी गई है। आयोजको ने बताया कि झारखंड का यह सबसे बड़ा प्राइज मनी टूर्नामेंट होगा।
मौके पर झारखंड चेस एसोसिएशन के उमाशंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से होगा। प्रतियोगिता में झारखंड के 48 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
शुभंकर ‘दिरी’ के बारे में आयोजकों ने बताया कि संथाली भाषा से व्युत्पन्न “दिरी” यानी बाघ के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है क्योंकि शतरंज के खिलाड़ी बाघ की तरह चतुर होते हैं। दिरी शतरंज के सार को रणनीति और बुद्धि की भावना का प्रतीक बताते हुए इसे इस रूप में बनाया गया है।