पटना। गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल की नेटबॉल स्पर्धा के महिला वर्ग में बिहार के खिलाड़ियों ने अंतिम लीग मैच में हिमाचल प्रदेश को 45-37 से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट पा लिया है।
बिहार ने इस मैच में पहले क्वार्टर में हिमाचल प्रदेश को 12-10, दूसरे क्वार्टर में 10-8, तीसरे क्वार्टर में 12-10 और चौथे क्वार्टर में 11-9 से पराजित किया।
पूल ए में हरियाणा ने अपने तीनों लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बिहार ने तीन लीग मैचों में से दो में जीत हासिल की। बिहार की टीम को हरियाणा से 38-55 से हार खानी पड़ी थी जबकि तेलंगाना को बिहार के 68-38 से हराया था। सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जायेगा।