पटना। गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल की महिला कबड्डी स्पर्धा के अपने अंतिम लीग में बिहार की टीम महाराष्ट्र से 36-20 से हार गई। इस मैच के पहले हाफ में बिहार के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी पर दूसरे हाफ में वे पस्त नजर आये। पहले हाफ में मात्र 1 अंक से बिहार की टीम महाराष्ट्र से पीछे रही। पहले हाफ का स्कोर महाराष्ट्र के पक्ष में 15-14 का रहा। दूसरे हाफ में महाराष्ट्र ने बिहार को 21-6 से पराजित किया।
पूल ए में खेल रही बिहार ने अपने तीन लीग मुकाबले में से बस एक में जीत हासिल की। उसने केवल गुजरात को हराया जबकि हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र से हार खानी पड़ी। इस पूल में टॉप रह कर महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर रह कर हिमाचल प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। हिमाचल प्रदेश ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में गुजरात को 47-16 से हराया।