पटना। आगामी 27 एवं 28 नवम्बर को द्वितीय सिपाही भगत मेमोरियल अंतर स्कूल (बालक-बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। ये जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह ओपन माइंड बिड़ला स्कूल के निदेशक अमन कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य कबड्डïी संघ द्वारा मान्यता प्राप्त एवं तकनीकी सहयोग से होने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच सिंथेटिक कोर्ट पर होंगे।
मेजबान ओपन माइंड बिड़ला स्कूल की प्राचार्या शोविका यादव ने कहा कि टूर्नामेंट में ज्ञान निकेतन, रेडिएंट इंटरनेशनल, विशप स्कॉट, लीड्स एशियन, डीपीएस, डीएवी समेत राजधानी की 30 स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी। राज्य कबड्डïी संघ के सचिव कुमार विजय इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।
53