पटना। आगामी सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन 24वीं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह जानकारी आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की इंट्री जायेगी। सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेली जायेगी और मैच 25-25 ओवरों का होगा। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन की तिथि और स्थल की घोषणा जल्द की जायेगी। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच समेत मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया जायेगा।


इस आयोजन में खेलने हेतू आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा। अन्यथा मैच से वंचित किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।
- महिला सीनियर नेशनल कबड्डी जीत के साथ कर्नाटक और हरियाणा ने किया शानदार आगाज
- मोईन अली की घरेलू क्रिकेट में वापसी
- राष्ट्रीय खेल महासंघ को केंद्र सरकार का सख्त निर्देश
- इंडो-नेपाल टी-20 मुकाबले में पूर्णिया जीता, शिशिर साकेत चमके
- बिहार सबजूनियर खो-खो में भोजपुर व मुंगेर चैंपियन