पटना। आगामी 21 दिसंबर से मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर शुरू होने जा रहे सीएबी चैलेंजर कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 टीमों को ही भाग लेने दिया जाएगा । उपयुक्त जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक प्रमुख अमिकर दयाल ने दी।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की सफलता हेतु नये ढंग से मैदान व टर्फ विकेट बना लिया गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच 25-25 ओवर के नॉक आउट पद्धति में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु 20 दिसंबर अंतिम तिथि निधार्रित है।प्रतिदिन उम्दा प्रर्दशन करने करने वाले खिलाड़ी को मैच समाप्ति उपरांत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण समारोह में टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों, गेंदबाज विकेटकीपर के अलावे उदीयमान खिलाड़ी को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।मैन ऑफ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैचो का संचालन सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त अंपायर करेंगे।टूर्नामेंट से सबंधित विस्तृत जानकारी हेतु क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर सम्पर्क किया जा सकता है।