दुबई। आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2022 का आयोजन चार मार्च, 2022 से न्यूजीलैंड में किया जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला तीन अप्रैल को खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
महिला विश्वकप का आयोजन पहले 2021 में किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण आईसीसी ने इसे 2022 तक स्थगित कर दिया था। आईसीसी ने मंगलवार को इसका संशोधित कार्यक्रम जारी किया।
It's here 🗓️
— ICC (@ICC) December 15, 2020
Which clash are you most looking forward to?#WWC22 pic.twitter.com/HcKdxzaEbG
50 ओवर के इस टूर्नामेंट में विश्व की आठ टीमें हिस्सा लेंगी और न्यूजीलैंड के छह शहरों में कुल 31 मैच कराए जाएंगे। ऑकलैंड के ईडन पार्क, हेमिल्टन के सेडन पार्क, टॉरंगा के बे ओवल, वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व, क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल और डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में मैच आयोजित किए जाएंगे।
सेमीफाइनल मुकाबला क्राइटचर्च और वेलिंगटन में आयोजित होगा जबकि फाइनल मैच क्राइटचर्च में खेला जाएगा। मेजबान न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जबकि अन्य तीन टीमों का चयन आईसीसी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट श्रीलंका में 26 जून से 10 जुलाई 2021 तक किया जाएगा। विश्वकप की शुरुआत न्यूजीलैंड और क्वालीफायर की किसी एक टीम के साथ मुकाबले से होगी।