मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय 13वीं जूनियर, सब जूनियर बालक/बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता शुरू हुई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज कुमार (सचिव, खेल,पर्यटन एवं कला संस्कृति,झारखंड सरकार) के द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान 250 से ज्यादा तैराक भाग ले रहें हैं। उद्घाटन के अवसर पर गिरीश राठौर एवं अर्चित आनंद(उपाध्यक्ष, झारखंड ओलंपिक संघ) ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मनोज कुमार ने आयोजन की प्रशंसा की और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा एवं समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति बरखा सिन्हा (अध्यक्ष,झारखंड तैराकी संघ) होंगी। उक्त जानकारी झारखंड तैराकी संघ के सचिव उपेंद्र तिवारी ने दी। आज का रिजल्ट-टाटा स्टील 21 गोल्ड 9 सिल्वर 10 ब्रांज राँची 13 गोल्ड 14 सिल्वर 10 ब्रांज हजारीबाग 4 गोल्ड 4 सिल्वर 6 ब्रांज
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।