खेल के लिए क्लबों का होना जरूरी है। ऐसे में जब खिलाड़ी किसी क्लब से जुड़ता है तो उसके लिए अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की वह कोशिश करता है। बिहार में वैसे तो काफी संख्या में क्लब हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर सिर्फ कागज पर ही हैं। असल में क्लब का अपना भवन हो और इसके मैदान भी हों तो बात सोने पर सुहागा हो जाती है। राज्य में ऐसे क्लबों की संख्या काफी कम है। लेकिन इन्हीं में से एक है मोतिहारी के छतौनी स्थित स्पोर्ट्स क्लब।
मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब के रूप में मशहूर यह क्लब बिहार के उन चुनिंदा क्लबों में से एक है जिसकी आयु 100 साल से ज्यादा है। इस क्लब की स्थापना 24 दिसंबर 1911 को हुई थी, यानी अब यह 109 साल पुराना क्लब है। इतने वर्षों में मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब ने कई करवटें ली है। इसने कई मशहूर खिलाड़ी दिए है और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया है। साथ ही कई नामी खिलाड़ी और टीमों ने इसके मैदान पर अपना प्रदर्शन दिखाया है।
मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब के सबसे हाल के मशहूर खिलाड़ियों में रणजी ट्रॉफी में बिहार और अंडर-19 वर्ग में इंडिया टीम के लिए खेल चुके क्रिकेटर साबिर खान के अलावा कैरम में राज्य के लोकप्रिय खिलाड़ी मोहम्मद मुबाशिर के नाम प्रमुख हैं। संतोष ट्रॉफी में खेल चुके निरंजन पटेल, तहसीन, मनजीत और सुभाष सिंह भी प्रमुख फुटबाल में शामिल हैं।
इस क्लब के पास इस समय गैलरी युक्त मैदान है, और जिम्नेजियमम भी है । पहले टेनिस कोर्ट भी था पर 1990 के बाद यह समाप्त ही गया।
क्लब क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स व बैडमिंटन से जुड़ा हुआ है। इस क्लब के पास कभी पुस्तकालय भी था। खेलों के अलावा क्लब का सरोकार अन्य सामाजिक कार्यक्रम से भी है। फिलहाल अध्यक्ष कृष्णचंद्र जायसवाल और सचिव प्रभाकर जायसवाल की देखरेख में एक तरह से यह क्लब स्पोर्ट्स का पावर पावर हाउस बना हुआ है।
पीछे चलते हैं तो पता चलता है कि क्लब के निर्माण में डब्ल्यू एस इरविन और उनकी पत्नी का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने 1925 में स्पोर्ट्स क्लब को 4 एकड़ 27 डिसमिल जमीन क्लब के नाम से रजिस्ट्री की थी। इसी जमीन पर अब क्लब खड़ा है।
शुरुआत में फुटबॉल और लान टेनिस इसी क्लब के लिए मुख्य खेल थे । फुटबॉल में माधव प्रसाद, प्रकाश प्रसून मिश्रा, अहमद खान सुशील बनर्जी के नाम थे तो बाद में निरंजन पटेल तहसीन आलम और शशि राज जैसे खिलाड़ियों के नाम प्रमुख रूप से मशहूर हुए। इसी तरह टेनिस में पीएम साहू, प्रभात मित्र, के सी जायसवाल प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल है। क्रिकेट में प्रकाश मिट्रा, अमित सेन, संजय सिन्हा, जमील अख्तर याद किए जाते हैं । बैडमिंटन में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जगदीश प्रसाद प्रमुख नाम है।
मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब को कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का गौरव हासिल है। सबसे पुरानी प्रतियोगिता इंडिया इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल और 1992 में शुरू हुए लंबोदर मुखर्जी कप शामिल है। इसके अलावा क्लब की मेजबानी में राष्ट्रीय सब जूनियर मीर इक़बाल ट्रॉफी, मध्य क्षेत्र राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के अलावा दो बार मोइनुल हक फुटबॉल चैंपियनशिप और महाराजा कप भी शामिल है।
क्लब के सचिव प्रभाकर जायसवाल बताते हैं कि हमारी टीम नेपाल और सिंगापुर की महिला टीम उसे भी खेल चुकी है। क्लब के विभिन्न कार्यक्रमों से पिछले दो दशक से जुड़े जोहा अफजल का कहना है कि इस मैदान पर सी प्रसाद, सबा करीम, कीर्ति आजाद, गणेश थापा, के सी मुर्मू , चंदन गुप्ता जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं या फिर किसी अन्य तरह से शिरकत कर चुके हैं। इस तरह मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब ने बिहार में खेलकूद को अपने तरीके से शानदार योगदान किया है।
(साभार : राष्ट्रीय सहारा पटना)