पटना। बिहार के बाएं हाथ के ओपन बैटसमैन लखन राजा का बिहार के रणजी टीम में चयन होने पर उनके पिता आदित्य वर्मा समेत पूरे परिवार ने खुशी व्यक्त की है।
फोन पर हुई बातचीत में आदित्य वर्मा ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं, सभी पदाधिकारियों विशेषकर अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप सबों ने लखन राजा बिहार रणजी टीम के लायक समझा।
आदित्य वर्मा ने कहा कि लखन राजा को टीम एकादश में अगर शामिल किया गया तो वह जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगा, ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुंबई में भी सचिन तेंदुलकर ने लखन राजा को नेट पर बुला कर क्रिकेट के बारिकियो पर समझाया था। टीम में चयन के बाद सचिन तेनदुलकर ने लखन राजा को अपनी शुभकामना संदेश भेजा है । लखन राजा इसके पूर्व बिहार अंडर-23, बंगाल अंडर 19 एवं कोलकाता विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें-
बिहार रणजी टीम में अभिजीत, शब्बीर, लखन राजा और यशस्वी रिषभ की हुई इंट्री
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android