नई दिल्ली। पैरा-एथलीट दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पुनिया को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिलेगा। वहीं, भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा समेत 19 खिलाड़ियों और एथलीटों को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। दीपा मलिक पैरा एथलीट हैं। उन्होंने 2016 पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। वे शॉटपुट और जेवलिन थ्रो के साथ तैराकी और मोटर रेसलिंग से भी जुड़ीं हैं। पैरालिंपिक खेलों में मेडल जीतने वालीं दीपा पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है।
बजरंग पुनिया ने 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में 65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले 2014 एशियन गेम्स में उन्हें रजत पदक मिला था। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग पुनिया ने स्वर्ण पदक जीता था। 2013 वल्र्ड चैम्पियशिप में उन्होंने कांस्य और 2018 में रजत पदक जीता।
जडेजा ने भारत के लिए 156 वनडे, 41 टेस्ट और 42 टी-20 खेले हैं। इनमें उन्होंने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 402 विकेट भी हासिल किए। रविंद्र जडेजा ने वल्र्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 गेंद पर 77 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, भारत ये मैच हार गया था। लेकिन जडेजा ने ना केवल पारी को संभाला बल्कि मैच को आखिरी तक ले गए।
राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड
खिलाड़ी खेल
बजरंग पुनिया रेसलर
दीपा मलिक पैरा एथलीट
द्रोणाचार्य अवार्ड-
रेगुलर कैटेगरी
कोच खेल
विमल कुमार बैडमिंटन
संदीप गुप्ता टेबल टेनिस
मोहिंदर सिंह ढिल्लन एथलीट
द्रोणाचार्य अवार्ड- लाइफ टाइम कैटेगरी
कोच खेल
मर्जबान पटेल हॉकी
रामबीर सिंह खोखर कबड्डी
संजय भारद्वाज क्रिकेट
अर्जुन अवार्ड
खिलाड़ी खेल
तजिंदरपाल सिंह तूर एथलीट
मोहम्मद अनस यहिया एथलीट
एस भास्करन बॉडी बिल्डिंग
सोनिया लेथर बॉक्सिंग
रविंद्र जडेजा क्रिकेट
चिंगलेसना कंगुजाम हॉकी
अजय ठाकुर कबड्डी
गौरव सिंह गिल मोटर स्पोर्ट
प्रमोद भगत पैरा स्पोर्ट
अंजुम मुदगल शूटिंग
हरमीत राजुल देसाई टेबल टेनिस
पूजा रेसलिंग
फौआद मिर्जा हॉर्स राइडिंग
गुरप्रीत सिंह संधू फुटबॉल
पूनम यादव क्रिकेट
स्वप्ना बर्मन एथलीट
सुंदर सिंह गुर्जर पैरा स्पोर्ट
बी साई प्रणीत बैडमिंटन
सिमरन सिंह पोलो