गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में विष्णु सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में युवराज क्रिकेट क्लब ने मौर्य आईटीआई को पांच विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौर्य आईटीआई ने 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाया। भोला यादव ने 52, राहुल 42 रन बनाये। युवराज क्रिकेट क्लब के बिट्टू ने 7ओवर में 31 देकर चार विकेट प्राप्त किया।

जवाब ममें युवराज क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। यशराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रनों की पारी खेली। कुश ने 35 रन बनाये। सागर ने 5.5 ओवर में 24 देकर तीन विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार मैच युवराज क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीत लिया।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रियंकर कुमार, सचिव संजय कुमार उर्फ चुन्नू, पुलस्कर कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार, अमित कुमार, अशोक यादव आदि मौजूद थे।।


