संजीवनी विकास फाउंडेशन एवं पटना शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 30 अप्रैल को lichess.org पर आयोजित संजीवनी ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता में तुर्की के युसूफ अतावायेव 52 अंकों के साथ विजेता बने।
वहीं तमिलनाडु के विग्नेश बी 47 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर एवं युग यूक्रेन के एंग्री 45 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर भारतीय ग्रैंडमास्टर तमिलनाडु के इन्टरनेशनल मास्टर गिरिनाथ 43 अंक रहे, पांचवें स्थान पर तमिलनाडु के प्रणव केपी 43 अंक छठे स्थान पर ईरान के बेन्यामिन जयश्री 40 अंक रहे।
सातवें स्थान पर पश्चिम बंगाल के सोहम साहा उन 40 अंक, आठवें स्थान पर दिल्ली की सना 38 अंक, नौवें स्थान पर मास्को के एलेक्सी कायरोव 37 अंक एवं दसवें स्थान पर तमिलनाडु के केपी आकाश 36 अंक रहे 11वें से 15वें स्थान तक क्रमशः राजस्थान के अंशुमान तक 36 अंक, विशाखापट्टनम के बायना साकेत 35 अंक, गुजरात के कर्तव्य अनादकट 35 अंक, तमिलनाडु के माधव कृष्णा आर 35 अंक एवं केरला के अब्दुल्लाह एम निस्तार 35 अंक रहे अंडर 15 आयु वर्ग के विशेष पुरस्कारों में प्रथम स्थान पर पुणे के दक्षराज बोले 35 अंक रहे जबकि दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के माहेन्द्र तेजा मेखला 34 अंक एवं तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के श्लोक चंद्रानी 33 अंक ने कब्जा जमाया।
महिला वर्ग के विशेष पुरस्कारों में पहला स्थान पटना बिहार के नूपुर आनंद 27 अंक नें प्राप्त कीया।वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक कि सिमरन मल्होत्रा 27 अंक एवं तीसरा स्थान दिल्ली की रुचिका गुप्ता 19 अंक ने प्राप्त किया।
अंडर 10 आयु वर्ग के विशेष पुरस्कारों में पहला स्थान असम के राजस्मिता धर 12 अंक ने प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर पटना बिहार के पुष्टि शर्मा 8 अंक एवं तीसरे स्थान पर पटना बिहार के आकर 7 अंक रहे। पटना के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए घोषित विशेष पुरस्कार में बालक वर्ग का विशेष पुरस्कार आदर्श आनंद 5 अंक को मिला जबकि बालिका वर्ग में यह पुरस्कार तृषा रंजन चार अंक ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत संजीवनी विकास फाउंडेशन के निदेशक अखिलेश अखिल एवं पटना शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।