पटना। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के डीएसए मैदान पर आयोजित 40वीं जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग पूर्णिया सनराइज क्रिकेट क्लब ने लाट साहब क्रिकेट क्लब को 42 रनों से पराजित किया।
लाट साहेब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सनराइज क्रिकेट क्लब की टीम ने 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये। यूनिस ने 55 रन, आफताब ने 23 रन, तौफीक ने 12 रन का योगदान दिया। लाट साहेब क्रिकेट क्लब की ओर से शिव ने 6 ओवर 34 रन देकर पांच विकेट, आयुष्मान, गुलशन, मनमोहन, प्यारेलाल औऱ हर्ष ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाट साहेब क्रिकेट क्लब 22.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 100 रन ही बना पायी। रेय्णेष ने 29 रन, सुमित ने 9 रन, हर्ष ने 8 रन बनाए। कौशल ने 4 ओवर ने18 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। नईम ने 5 ओवर 23 रन देकर दो विकेट, तौफीक ने 10 रन देकर 2 विकेट लिया। मैच के हीरो रहे सनराइज क्रिकेट क्लब क़े यूनुस।
11
previous post