मोतिहारी, 7 फरवरी। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रही प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति पूर्वी चंपारण जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप-बी के मैच में यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी व स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी ने जीत हासिल की।
यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने चम्पारण क्रिकेट क्लब को 6 विकेट व स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी ने राजा बाजार क्रिकेट एकेडमी को 137 रन से हराया।
ग्राउंड-2 पर हुए मैच में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चम्पारण क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाये।
रोहित ने 26 रन व आयान मिश्रा ने 21 रन बनाए। यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज सत्यम ने 3 विकेट व शशि ने 2 विकेट लिए।
जवाब में यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी की टीम सोनू के 68 रन व सत्यम के 66 रन की पारी की बदौलत 22.4 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चम्पारण क्रिकेट क्लब के मिथुन ने 2 विकेट लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी सत्यम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका में गौरव कुमार व इब्राहीम लोधी रहे वही स्कोरर व कन्वेनर क्रमशः विवेक कुमार व फैसल गनी रहे।
वही ग्राउंड-3 पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी ने दिव्यांशु के 33 रन व परमेन्द्र के 28 रन की पारी की बदौलत 28.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाये। राजाबाजार क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रशांत ने 3 विकेट व अविनेश ने 2 विकेट लिए।
जवाब में राजाबाजार क्रिकेट एकेडमी 18.4 ओवर में सिर्फ 83 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास ने नाबाद 17 रन व कैफ ने 15 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच दिव्यांशु, प्रिंस व प्रियांशु ने 3-3 विकेट लिया। मैच में अम्पायर की भूमिका में कुमार राज व शत्रुधन कुमार रहे। स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू ने निभाया।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 8 फरवरी यानी शनिवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। 9 फरवरी को ग्राउंड-2 पर नेहरू क्रिकेट एकेडमी व हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।